अमरावतीमहाराष्ट्र

कामगार दिन पर साई हेरिटेज में 100 श्रमिकों का विधिवत पूजन

निर्माणकार्य स्थल पर प्रेरणादायी उपक्रम

* स्नेह भोज का लिया आनंद
अमरावती/दि.03– स्थानीय साईनगर के साई दत्त डेवलपर्स के साई हेरिटेज निवासीय प्रकल्प में 1 मई को कामगार दिन मनाया. इस अवसर पर यहां के निर्माणकार्य स्थल पर काम करने वाले 100 श्रमिकों का पूजन किया गया. श्रमिकों के भरोसे आज दुनिया खडी है, इस बात का अहसास रखते हुए अमरावती में साई हेरिटेज के निर्माणकार्य स्थल पर यह प्रेरणादायी उपक्रम आयोजित किया गया. साई हेरिटेज के तत्कालीन संचालक स्व.सोमेश्वर पुसदकर की संकल्पना से विगत 5 साल से इस कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है. रेवण पुसतकर, वैभव दलाल, व आर्किटेक संजय नागपुर ने स्वयं श्रमिकों के पैर धोकर उन्हें दुपट्टा और कपडे देकर उनका पूजन किया. सभी श्रमिकों के लिए मिष्ठान्न भोजन की व्यवस्था की गई. इस उपक्रम से मजदूर और मालिक यह भेद भूलाकर सभी ने एक पंगत में एक समान भोजन का आनंद लिया. इस अवसर पर महेश गट्टानी, मंदार नानोटी, अनुराग वारेकर, सुरेश पांडे, राहुल मोहोड, अनूप गेडाम, चिन्मय तायवाडे, संकेत पांडे सहित साई हेरिटेज परिवार के निवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button