अमरावती

553 ग्रामपंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित

चुनाव को लेकर प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही

  • 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल

अमरावती/दि.3 – जिले में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली 553 ग्रामपंचायतों के लिए प्रारूप मतदाता सूची को संबंधित ग्राम पंचायतों सहित तहसील व पंचायत समिती कार्यालयों में प्रकाशित किया गया है. इन सूचियों पर आगामी 7 दिसंबर तक तहसील कार्यालयों में आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराये जा सकते है. ऐसी जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट की गई है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले की 553 ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाने हेतु हलचलें तेज की है. विगत माह इन ग्राम पंचायतों की अंतिम प्रभाग रचना घोषित की गई. साथ ही राज्य ने प्रभागनिहाय मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम भी घोषित किया. जिसके बाद इन ग्रामपंचायतों में चुनावी बिगूल बजने की संभावना है. प्रभागनिहाय तैयार की गई प्रारूप मतदाता सूची तहसील कार्यालय, पंचायत समिती कार्यालय व संबंधित ग्रामपंचायत कार्यालय में प्रकाशित की गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने संबंधित ग्राम पंचायतों के नागरिकों से आवाहन किया है कि, वे अपने-अपने गांव व प्रभाग की मतदाता सूची का अवलोकन करे.

इन ग्राम पंचायतों में होना है चुनाव

अमरावती तहसील की 46, भातकुली तहसील की 36, तिवसा तहसील की 29, दर्यापुर तहसील की 50, मोर्शी तहसील की 39, वरूड तहसील की 41, अंजनगांव सूर्जी तहसील की 34, अचलपुर तहसील की 44, धारणी तहसील की 35, चिखलदरा तहसील की 23, नांदगांव खंडे. तहसील की 51, चांदूर रेलवे तहसील की 29, चांदूर बाजार तहसील की 41, धामणगांव रेल्वे तहसील की 55 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का कार्यक्रम चलाया जायेगा.

10 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची होगी प्रकाशित

इन मतदाता सूचियों के संदर्भ में कोई भी आक्षेप या आपत्ति रहने पर संबंधित तहसीलदारों द्वारा उन पर सुनवाई की जायेगी. जिसके बाद 10 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

Back to top button