अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती मेगा सेंट्रल कोर कमिटी का गठन

बिजीलैंड, सिटीलैंड ड्रिम लैंड और नगमा फ्रॉक एसोसिएशन की हुई बैठक

अमरावती/दि.24– हाल ही में बिजीलैंड, सिटीलैंड ड्रिम लैंड और नगमा फ्रॉक एसोसिएशन की बैठक हुई. इस बैठक में चारों संकुल के व्यवसायियों ने भाग लिया. बैठक में अमरावती मेगा कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें चारों व्यापारी संकुल के एसोसिएशन से कुशल व अनुभवी व्यवसायियों का चयन किया गया. इस तरह अमरावती महानगर के होलसेल व्यापारियों, उद्योजकों का संयुक्त संगठन बनाया गया है. इस संगठन का नाम ‘अमरावती मेगा सेंट्रल कोर कमेटी ’रखा गया है.

इस ‘अमरावती मेगा सेंट्रल कोर कमेटी ’ के अस्तित्व में आने से फ्रॉक,रेडिमेड, होजियरी, उत्पादकों को तथा कपडा रेडिमेड, होजियरी ट्रेडिंग वालों को प्रशासन ट्रांसपोर्टर, बिजली समस्या, लेबर और ग्राहकों की तरफ से होने वाली दिक्कतों का आसानी से निपटारा हो सकेगा. वैसे तो इन चारों व्यापारी संकुल के स्वतंत्र एसोसिशन काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे है. लेकिन यह स्वतंत्र व्यापारी संगठन उनके मार्केट तक ही सिमीत है. लेकिन अब ‘अमरावती मेगा सेंट्रल कोर कमेटी ’ का गठन होने से सभी व्यापारियों को इसका लाभ होगा और व्यवसाय में बढोत्तरी होगी. कोई समस्या आई तो चारों मार्केट का संयुक्त संगठन न्याय दिलाने का प्रयास करेगा.

इस ‘अमरावती मेगा सेंट्रल कोर कमेटी ’ में सिटीलैंड के पूरन लाला, राजू शंकी, ड्रीमलैंड के सुनील बजाज, सुरेश रोहडा, सिटीलैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संतोष सबलानी, नगमा फ्रॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पमनानी, ड्रीमलैंड बिजनेस हब के अध्यक्ष वासूदेव कृष्णवानी, बाबूलाल महादेव, बंटी जगमलानी, मोहन आहूजा, निलेश शिरवानी आदि का समावेश किया गया है. ऐसी जानकारी प्रवक्ता सुरेश केवलरामानी ने दी है.

Related Articles

Back to top button