अमरावती/दि.24 – स्थानीय कुंभारवाडा स्थित दत्त मंदिर में कान्यकुब्ज ब्राह्मण मंडल द्वारा सामूहिक यज्ञ समारोह, खिचड़ी भोजन व मंडल की सर्वसाधारण सभा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 17 बटुओं का जनेऊ संस्कार किया गया व खिचड़ी भोज के पश्चात आमसभा का आयोजन किया गया. मंडल के मार्गदर्शक भगवतीप्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में प्रमुख अतिथि के रुप में रमेश दुबे एवं वरिष्ठ समाज सदस्य एड. वीरेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे. आमसभा में मंडल द्वारा विगत तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यक्रमों का वृत्तांत प्रधान सचिव डॉ. अश्विनीकुमार बाजयेपी द्वारा प्रस्तुत किया गया वहीं मंडल के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने विगत तीन वर्षों का आय व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत किया.
आमसभा में आगामी तीन वर्षों के लिए कार्यकारिणी गठित की गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर राकेश शुल्का, प्रधान सचिव डॉ. अश्विनी कुमार बाजपेयी,उपाध्यक्ष-राजेश तिवारी,कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र शुक्ला, सचिव- जगदीश दीक्षित,सदस्य के रुप में देवेन्द्र शुक्ला, जगदीश तिवारी, डॉ.शशांक दुबे,श्याम मिश्रा,संतोष मिश्रा,गोपाल दुबे व मनोनित सदस्य के रुप में नरेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र शुक्ला, विनय तिवारी, शशी पांडे का चयन किया गया.
बैठक में मंडल व्दारा नियमित रुप से सर्व ब्राह्मण सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम,युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा सामूहिक विवाह का आयोजन करने एवं मंडल की स्थाई संपत्ति में वृद्धि करने का संकल्प नवनियुक्त कार्यकारिणी द्वारा लिया गया. इस समय दिवंगत सामाजिक भाई-बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.