अमरावती

सीपीडीए की झोन कार्यकारिणी का गठन

संजय अग्रवाल अध्यक्ष व किशोर मजेठिया सचिव निर्वाचित

* अमरावती व यवतमाल की कार्यकारिणी का भी हुआ चयन
अमरावती/दि.27 – कंज्युमर प्रॉडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. (सीपीडीए) की झोन कार्यकारिणी का चयन करने के साथ-साथ अमरावती व यवतमाल की जिला कार्यकारिणियों का गठन करने हेतु विगत शनिवार 25 फरवरी को यवतमाल के एकवीरा रिसोर्ट में सीपीडीए की झोनस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें झोन अध्यक्ष के तौर पर संजय अग्रवाल व झोन सचिव के तौर पर किशोर मजेठिया का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ. इसके अलावा अमरावती सीपीडीए के अध्यक्ष पद पर गोपाल गुप्ता व सचिव पद पर सुनील अग्रवाल तथा यवतमाल सीपीडीए के अध्यक्ष पद पर जय भटीजा व सचिव पद पर शशांक केंढे का निर्वाचन किया गया.
सीपीडीए के प्रदेश पदाधिकारियों के देखरेख व मार्गदर्शन के तहत आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम निवर्तमान पदाधिकारियों के कामों की समीक्षा की गई. साथ ही मौजूदा दौर में वितरक व्यवसायियों के समक्ष रहने वाली चुनौतियों व समस्याओं पर विचार मंथन किया गया. जिसके उपरान्त झोन एवं अमरावती व यवतमाल की जिला कार्यकारिणियों के इन निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु की गई. जिसके तहत झोन कार्यकारिणी में अध्यक्ष संजय अग्रवाल (अमरावती), सचिव किशोर मजेठिया (यवतमाल), कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (अमरावती) का चयन किया गया. वहीं इस अवसर पर अमरावती जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सचिव सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष परसराम बसानी (मोर्शी), भरत उपाध्याय (वरुड), पंकज गुप्ता (परतवाडा) व हितेश केडिया, कोषाध्यक्ष संदीप खेडकर, संयुक्त सचिव संदीप राठी (अंजनगांव), आनंद भंडारी (धामणगांव), प्रचार मंत्री सुदेश पनपालिया, कार्यकारिणी सदस्य धीरज आगरकर (चांदूर बाजार) व श्याम मालपानी (दर्यापुर), जिला सलाहकार समिति प्रमुख रमेश केडिया, पवन भूतडा, मुकेश तिवारी (अमरावती), ठाकुरदास साबू (परतवाडा), प्रकाश बुद्धदेव (मोर्शी), कन्न्ाूभाई पटेल (वरुड), संजय पसारी (अंजनगांव सुर्जी), ओके बुधलानी (धामणगांव), गजानन उपासने (दर्यापुर) व श्री कासट (चांदूर बाजार) का समावेश किया गया. साथ ही यवतमाल की जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष जय भटीजा, सचिव शशांक केंढे, उपाध्यक्ष शिवकुमार छुगवानी (वणी), स्वप्नील कुमावार (पांढरकवडा), अश्विन गढिया (घाटंजी), सहसचिव नितिन लोखंडे (उमरखेड), संयुक्त सचिव भरत जोबनपुत्रा (वणी) व दिलीप बजाज (पांढरकवडा), कोषाध्यक्ष प्रदीप नालमवार तथा प्रचार प्रमुख अजय छल्लानी (आर्णी) का सर्वसहमति से चयन किया गया.
इस बैठक में सर्वश्री सी. डी. दीक्षित, पी. वी. नालमवार, जी. आर. मनवर, विनोद जयस्वाल, विनोद शर्मा, राजकुमार जुटवानी, मोहन चाकोले, भावेश मोथा, जीगर दोशी, मनोज ठाकरे, सुनील धुके, आलोक निंबोडिया, मितेश खेतान, आशिष आसवानी, अश्विन दरिया, गोविंद मेढिया, बाबाराव बावने, अजय छडानी, प्रतिक दुग्गड, विनोद नासकुलवार, महेश जाजोदिया, चंदुलाल शाह आदि सहित अनेकों वितरक व्यवसायी उपस्थित थे. सभी ने झोन एवं जिला कार्यकारिणियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें भावी कार्यकाल हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button