अमरावती

जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण समिति गठन

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण समिति का गठन किया गया था. जिसे कार्यान्वित करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) द्वारा दिए गए. इस समिति में जिलाधिकारी नवाल समिति के अध्यक्ष तथा जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार सदस्य सचिव है, व उपविभागीय अधिकारी रणजीत भोसले, सायबर सेल पुलिस अधिकारी प्रवीण काले, क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी इंद्रवदनसिंह झाला, संवाद तज्ञ कुमार बोबडे, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष फुलझले व आकाशवाणी के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एकनाथ नाडगे आदि सदस्य है.

Back to top button