अमरावती/दि.8 – व्यक्तिमत्व विकास के क्षेत्र में काम करने वाली विश्व की एकमात्र संस्था जेसीआई आरोमा अमरावती व्दारा पिछले 21 वर्षो से अनेको सामाजिक कार्य किए जा रहे है. सामाजिक कार्यो को लेकर जेसीआई आरोमा ने अपनी अलग ही पहचान बनायी है. हाल ही में साल 2022 की नई कार्यकारिणी का गठन प्रभा झंवर के मार्गदर्शन में व अध्याय अध्यक्षा जयश्री लोहिया के नेतृत्व में उनके निवासस्थान पर किया गया.
जेसीआई आरोमा के अध्यक्ष पद पर पलक राठी तथा सचिव पद पर श्रावी टावरी व कोषाध्यक्ष पद पर काजल साबू का र्निविरोध चयन किया गया. सभी पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में कार्यकारिणी गठित की गई. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा जयश्री लोहिया, आइपीपी जयश्री चांडक, डॉ. निर्मल राठी, प्रभा झंवर, पूर्व अध्यक्षा हर्षा खंडेलवाल, आहूति करवा, संगीता राठी, सरोज चांडक, हंसा मुंदडा, रेखा भुतडा, चंदा साबू, कविता भट्ड, कविता आडतिया आदि सदस्य उपस्थित थे.
साल 2022 की नई कार्यकारिणी की काजल साबू, राधिका चांडक, राधिका झंवर, निधि मुंदडा, निशा मचानकर, साक्षी राठी, वर्षा राठी, नम्रता भूतडा, ऋचिता जाखोटिया, माधुरी खत्री, नीतीशा केडिया, नेहा उत्तराधी आदि सदस्य अध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. नए सदस्यों के रुप में अंकिता राठी, पुष्पा राठी, नीता झंवर, गुंजन सावरकर, दीपा लढ्ढा, मीना करवा, शारदा लढ्ढा, गायत्री राठी, आरती गुप्ता शपथ लेंगे.