श्री पूज्य सिंधी पंचायत की नई कार्यकारिणी का गठन
अध्यक्ष पद पर इंद्रलाल पुरसवानी व सचिव पद पर अजय ठाकुरानी

अमरावती/ दि. 25– श्री पूज्य सिंधी पंचायत अनूप नगर, शेगांव, रहाटगांव रोड कॉलोनी की सभी कॉलोनी की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार 23 मार्च को ज्येष्ठ गणमान्य नागरिकों व सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया. कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से इंद्रलाल पुरसवानी तथा सचिव पद पर अजय रामचंद्र ठाकुरानी का पुन: चयन किया गया.
कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पद पर भागचंद भोजवानी, किशोर मिरानी, कुमार साधवानी तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्यामलाल छुटलानी, सह कोषाध्यक्ष पद पर सतीश पंजवानी, सहसचिव पद पर हेमंत बजाज तथा पवन भाई वासवानी को पीआरओ का पद सौंपा गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में राकेश विधानी, विजय नागवानी, सतीश साधवानी, सूरज तेजवानी, भरत माखीजा का समावेश हैं तथा मार्गदर्शक मंडल के तौर पर ढालुमल साधवानी,हशमतराय जेठानी, गोवर्धनदास पुरसवानी, श्यामलाल बसंतवानी, हरगुनदास मिरानी, मनोहरलाल साधवानी का समावेश किया गया.