अमरावतीमहाराष्ट्र

फोटोग्राफर,वीडियोग्राफर कला कौशल्य बहुउद्देशीय संस्था का गठन

महाराष्ट्र के फोटोग्राफर संस्था की पहली महिला अध्यक्ष बनी हर्षिता कावरे, सचिव प्रतिक रोहणकर

अमरावती/दि.3- जिले के फोटोग्राफर वीडियो ग्राफरों की बैठक विगत 30 जुलाई को मालटेकडी रोड स्थित जिला परिषद के विश्रामगृह में आयोजित की गई. इस बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई. सर्व प्रथम फोटोग्राफरों के हित के लिए संस्था रहने को देखते हुए सर्व सहमती से फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर कला कौशल्य बहुउद्देशीय संस्था, महाराष्ट्र का गठन किया गया. सभा में अध्यक्ष पद पर महाराष्ट्र में पहली बार किसी फोटोग्राफर की संगठन में अध्यक्ष रुप में महिला को नियुक्त किया गया. जिसमें सर्व सहमती से हर्षिता कावरे को अध्यक्ष व प्रतिक रोहणकर को सचिव पद पर नियुक्त किया गया. बैठक में उपस्थित सभी फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर में से कार्यकारिणी का चयन किया गया.
इस समय अध्यक्ष बनने के पश्चात कावरे ने सभी को आश्वासन दिलाया कि जिले के सभी फोटोग्राफर-वीडियोग्राफरों को शासन स्तर पर सम्मान व नाम दिलाने के प्रयास करेंगी. उनके हित के लिए काम करेंगी. इस समय उदय चाकोते, मनीष जगताप, प्रशांत टाके ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यकारिणी में अध्यक्ष हर्षिता कावरे, उपाध्यक्ष उदय चाकोते, उपाध्यक्ष मनीष जगताप, उपाध्यक्ष शुभम राजगुरे, सचिव प्रतिक रोहणकर,सह सचिव पंकज क्षिरसागर, कोषाध्यक्ष प्रशांत गजभिये, सहकोषाध्यक्ष विनोद ढवले चुना गया. वही सदस्य के रुप में प्रणव हाडे, धिरज मोनमोडे, शुभम डोईफोडे, स्वप्निल मनवर, अंकुश राऊत,आशिष आर्विकर,महेश बेलोडे,आकाश राक्षसकर, पवन शेंद्रे, आकाश अंबाडकर, भुषण रडके, संदिप नाईक, मार्गदर्शक,निलश्याम चौधरी, प्रा. रूपेश फसाटे,प्रशांत टाके, सचिन देशमुख,आकाश लादे का समावेश किया गया है. साथ ही जल्द ही 14 तहसीलों में कार्यकारिणी जल्द घोषित किए जाने की बात अध्यक्ष ने कही. इस समय ललीत ठाकरे, अनिकेत चराटे, आकाश अंबाडकर, पवन शेंद्रे, विनोद ढवले, हर्षल कावरे, अभिजीत मेश्राम, अमित खैरकर, जया सातनुरकर, सोनु सातनुरकर, पवन देशमुख, अक्षय इंगोले, उमेश सदाफले, चंद्रशेखर वंदे, मिनाक्षी राजपूत, श्याम गादगे, आकाश देशमुख, अनंत जामोदकर, सागर काजले, गजानन अंबाडकर सहित जिले के फोटोग्राफर-वीडियोेग्राफर सहित कला कौशल्य बहुउद्देशीय संस्था के सदस्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button