अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार में पिंक फोर्स की निर्मिती

शहर में निकाली भव्य जनजागरण रैली

चांदूर बाजार/दि.09– स्वीप मतदान जागृति मुहिम अंतर्गत चांदूर बाजार तहसील में पिंक फोर्स की निर्मिती की गई. इसके माध्यम से आज तहसील में भव्य जगजागरण रैली का आयोजन किया गया. सभी महिलाओं ने पिंक कैप पहनकर मतदान जागृति की घोषणा देकर तहसील कार्यालय से रैली निकाली गई. यह रैली तहसील कार्यालय से शुरु होकर रैली ने शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण किया. इस रैली में तहसीलदार गीतांजली गरड, गट विकास अधिकार शृंगारे, गट शिक्षा अधिकारी वकार खान सीडीपीओ कीर्ती खन्ना, महिला बचत गट सदस्य और नागरिक सहित तहसील के मुख्य राजस्व अधिकारी, पंचायत समिती अधिकारी और स्टाफ ने रैली में हिस्सा लिया.

Back to top button