अमरावती

एडिफाय स्कूल में शाला परिवहन समिति का गठन

अमरावती/दि.20- एडिफाय स्कूल में शाला परिवहन समिती की पहली बैठक 19 जुलाई को सम्पन्न हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की परिवहन के दौरान विशेष सुरक्षा थी. इस बैठक में शाला के निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास, शाला व्यवस्थापक अतुल अंबारे, पुलिस निरीक्षक (परिवहन विभाग) अमरावती संजय आढव, शाला परिवहन समिती के सदस्य, प्रतिनिधि मंडल तथा अभिभावक गण उपस्थित थे.
इस सभा में सभी को परिवहन संबंधी नियमों से अवगत कराया गया तथा स्कूल में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए पांच बसों की व्यवस्था की गई है. सभा के दौरान यह भी बताया गया कि शाला परिवहन से आने वाले विद्यार्थियों को व्यक्तिगत जानकारी पत्रक देना अनिवार्य होगा तथा खाजगी परिवहन से आने वाले विद्यार्थियों को भी सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा. इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस कार्य में शिक्षक,अभिभावक तथा परिवहन विभाग की विशेष भूमिका होनी. परिवहन विभाग पुलिस निरीक्षक संजय आढाव ने विद्यार्थियो की सुरक्षा हेतु सभी बसों में सी.सी.टी.वी लगाए जाने पर जोर दिया. इस सभा में अभिभावको में किरण माहुरे, जुनैद शेख, सचिन खोकले, योगेश भट्टड, नीलम कुकरेजा, भारत मोंढे, ईशान कापड़िया भी उपस्थित थे. इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमन पूरणलाल हबलानी, स्कूल के डायरेक्टर शिवा रामा कृष्णा, संस्था की प्रमुख सदस्या पल्लवी चकिलाला, संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले, सभी ने इसकी प्रशंसा की तथा शुभकामनाएं देते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया.

Back to top button