अमरावती

श्री झूलेलाल बॉयोडाटा हेल्पलाइन समिति का गठन

सिंधी समाज युवक-युवतियों के जोडे जाएगें रिश्तें

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.२३ – सिंधी कैम्प स्थित झूलेलाल मंदिर में रविवार को समाज के मान्यवरों की उपस्थिती में श्री झूलेलाल बॉयोडाटा हेल्प लाइन समिति का गठन किया गया. साथ ही इस नाम के फलक का उद्घाटन भी किया गया. इस श्री झूलेलाल बॉयोडाटा हेल्पालाइन समिति द्बारा समाज के युवा वर्ग के युवक व युवतियों के वैवाहिक रिश्ते जोडने का कार्य किया जाएगा और उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा.
समिति प्रमुख जीतू मोटवानी ने यह सामाजिक कार्य निस्वार्थ रुप से बगैर शुल्क लिए किया जाएगा. इसमें सिर्फ परिवार वालो को अपने बच्चों का बॉयोडाटा देना होगा. जिसके लिए झूलेलाल मंदिर में हर रविवार सुबह 11 से 2 बजे तक बॉयोडाटा स्वीकारा जाएगा. इस समय जीतू मोटवानी, अशोक दुल्हानी, टेकचंद केसवानी, बलराम उत्तमानी, रमेशलाल गिडवानी, नानकराम जेसवानी, रमेशलाल जाधवानी, नरेश धामाई, पंजूमल आवतरमानी, दीपक चेतवानी, जयपाल उत्तमानी, राजू खत्री, निखिल धनवानी, प्रकाश चेलानी, महेश ग्वालानी, आकाश मगवानी, ब्रिजलाल खेमचंदानी, सुनील धनवानी, हरीश बजाज, अमर कुकरेजा, पप्पू आहुजा सहित बडी संख्या में समाज बंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button