अमरावती/दि.25 – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के बीबीए विभाग में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद समिति तथा क्लब समिति का गठन किया गया. कार्यक्रम अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया की प्रमुख उपस्थिति में योग गुरु अनिल राठी के शुभहस्ते उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर योग गुरु अनिल राठी ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए ट्रांसफामेंशन जीवन की बदलती शैली के अनुसार खुद में बदलावा लाना चाहिए. इससे ही भारत की उज्जवल भावी पीढी का निर्माण हो सकता है.
योग गुरु अनिल राठी ने भगवत गीता का प्रमाण देकर कहा कि क्रोध को कैसे वश में करें और यह भी बताया कि क्रोध से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान होता है. वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. भांगडिया ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था एवं सभी प्राध्यापक निरंतर प्रयासरत रहते है आपका भविष्य निश्चित ही बहुत उज्जवल है. सभी सुविधा का लाभ नियमित उपस्थित रहकर लेने का आवाहन भी उन्होंने किया.