अमरावतीमहाराष्ट्र
जिला शल्य चिकित्सक संगठन की कार्यकारिणी का गठन
डॉ. विनोद पवार बने अध्यक्ष, सचिव पद पर डॉ. प्रीति मोरे का चयन

धारणी/ दि. 17– संपूर्ण जिले भर की निजी और सरकारी स्वास्थ्य यंत्रणा की महत्वपूर्ण रीड यानी जिला शल्य चिकित्सक संगठना की कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिला सिविल सर्जन डॉ. सौंदळे के कक्ष में हाल ही में एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में जिला शल्य चिकित्सक संगठना की कार्यकारिणी की घोषणा की गई.
जिला शल्य चिकित्सा संगठना के अध्यक्ष पद पर डॉ. विनोद पवार (वैद्यकीय अधीक्षक डफरीन अस्पताल), सचिव पद पर डॉ. प्रीति मोरे, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सुरेश ढोले तथा संगठन के सलाहगार के तौर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदळे व डॉ. संजय पवार का चयन किया गया. वहीं डॉ. मंगेश मेंढे को स्टेट को-आर्डीनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई. सभी नवयुक्त पदाधिकारियों का संगठन द्बारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.