अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कृषि मित्र प्रतिष्ठान की नागरी सहकारी पतसंस्था का गठन

गुढीपाडवा से शुरु हुआ सदस्यता पंजीयन अभियान

अमरावती/दि.1 – कृषि मित्र प्रतिष्ठान कृषि विद्यापीठ अंतर्गत कृषि पदविधर व पदविधारक नागरी सहकारी पतसंस्था मर्यादित नाम से पतसंस्था का पंजीयन किया जा रहा है. जिसके लिए गुढीपाडवा के शुभमुहूर्त को साधते हुए 30 मार्च से सदस्यता पंजीयन शुरु किया गया है, इस आशय की जानकारी देते हुए कृषि मित्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व विधायक संजय खोडके ने बताया कि, इस पत संस्था की पंजीयनपूर्व बैठक विगत 26 जनवरी को हुई थी. जिसमें कृषि विद्यापीठों के कृषि पदविधारकों व यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक अंतर्गत आनेवाले पदविकाधारकों को सदस्य बनाने की बात तय की गई थी. साथ ही बैंक खाता खोलने हेतु अनुमति मिलने के लिए उपनिबंधक कार्यालय के समक्ष प्रस्ताव पेश करना तय हुआ था. बैंक खाता खोलने की अनुमति मिलने के बाद 60 दिनों में 2200 सदस्य बनाना आवश्यक रहने के चलते गुढीपाडवा से सदस्यता पंजीयन करना शुरु किया गया है.
इस जानकारी के साथ ही बताया गया कि, सदस्यता हासिल करने हेतु संस्था का सदस्यता पंजीयन पत्र भरकर देना होगा. जिसके साथ आधार कार्ड व पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही एक सदस्य 100 रुपए मूल्य वाले अधिकतम 50 शेयर ले सकेगा. इसके अलावा 100 रुपए का सदस्यता शुल्क भी अदा करना होगा. सदस्य बनने के इच्छुकों को शेयर खरीदने हेतु आवश्यक रकम कृषि मित्र प्रतिष्ठान के खाते में फिलहाल जमा करनी होगी. जिसके बाद कृषि पदविधर व पदविकाधारक नागरी सहकारी पतसंस्था मर्यादित का खाता क्रमांक आने के बाद यह रकम पतसंस्था के बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी, यह जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य प्रवर्तक व कृषि मित्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विधायक संजय खोडके ने अमरावती जिले के सभी कृषि पदविधारकों व पदविकाधारकों से इस संस्था में सदस्य बनने का आवाहन किया है.

Back to top button