अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों के हित के लिए युवा शेतकरी सेना का गठन

संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा हिवराले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.12- अमरावती जिले में अनेक पार्टी व संगठन हैं. मगर वे किसानों के हित की बात नहीं करती. जिसके चलते किसानों के न्याय हक के लिए लडने वाली संगठन युवा शेतकरी सेना का गठन किया जा रहा हैं. किसान आत्महत्या, फसलों को सही भाव मिलने, वन्य प्राणियों की परेशानी, कर्जमाफी जैसी समस्या बढ रही हैं और स्थानीय प्रशासन व महाराष्ट्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. किसानों को न्याय दिलाने का काम शेतकरी सेना करने का दावा आज वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में पत्र परिषद व्दारा सेना के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा हिवराले ने किया हैं.
पत्र परिषद में हिवराले ने बताया कि हमारा पहला काम किसानों की समस्या जैसे किसानों की आत्महत्या बढ रही हैं. फसलों को सही भाव नहीं मिल रहा हैं. फसल बिमा व अनुदान योजना, खेतों में वन्य प्राणियों का उत्पात बढा हैं. बैंक से कर्ज देते हुए किसानों के साथ मुंहजोरी हो रही हैं. इन सभी समस्याओं को रोकरने का काम युवा शेतकरी संगठन व्दारा किया जाएगा. किसानों के लिए जल्द ही एक बडा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी भी इस समय हिवराले ने दी. इस समय पत्र परिषद में कपील पडधन, गोपाल नांदूरकर, सुजल खडसे, सुमीत राऊत, अजय खडसे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button