युवा झेप मल्टिपरपज फाउंडेशन संस्था की कार्यकारिणी गठित

नवनियुक्त पदाधिकारियों को किए नियुक्ति पत्र प्रदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – महाराष्ट्र कामगार दिन के उपलक्ष्य में रवि नगर यहां युवा झेप मल्टिपरपज फाउंडेशन संस्था की कार्यकारिणी गठित की गई. जिसमें संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण रुद्रकार ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. कार्यकारिणी की अध्यक्षता जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व कुष्ठ मित्र डॉ. गोविंद कासट ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में भारतीय अंधजन विकास व पुर्नवसन संस्था महासचिव शाकिर नायक उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्बारा चलाए जा रहे रद्दीतुन वृद्धी इस सामाजिक उपक्रम को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्बारा समाचार पत्रों की रद्दी का गठ्ठा प्रदान किया गया. इस सामाजिक उपक्रम में प्रवीण रुद्रकार, अमोल साखरे, शुभम गुल्हाने, डॉ. कल्याणी साहू, सावरकर, भाग्यश्री सेंगर, तंबाखे, धोटे, प्रवीण कलसकर, चेतन वाटणकर, अनिकेत भाले, सिद्धेश काकडे ने सहकार्य किया. कार्यक्रम का संचालन तुषार धोटे ने किया तथा आभार प्रवीण रुद्रकार ने माना.

Back to top button