अमरावती

अमरावती के पूर्व एसपी डॉ. हरिबालाजी एन ने 73 किमी दौड लगाई

अमरावती/दि.25 – अमरावती के पूर्व पुलिस अधिक्षक तथा मुंबई जोन 1 के डीसीपी डॉ.हरिबालाजी एन ने मुंबई में रविवार को 73 किलोमीटर की दौड पूरी की. इससे पहले उन्होंने अमरावती में 72 किलोमीटर दौड लगाई थी.
तमिलनाडू में जन्मे 2013 आईपीएस बैच के डॉ. हरिबालाजी एन की पहली नियुक्ति बीड जिले में हुई थी. इसके बाद उन्हें नक्सल सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद उन्हें अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक पद पर नियुक्ती की गई. यहां उन्होंने कई उपक्रम चलाए. इसी के अंतर्गत 72वें गणतंत्र दिवस पर डॉ.बालाजी ने 72 किमी की दौड पूरी की थी. बीते 23 जनवरी को मुंबई में उन्होंने 73 किलोमीटर दौड पूर्ण की. दौड की शुरुआत मुंबई के मुलूंड से शुरु की नरिमन पाँईट से होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया पर उन्होंने अपनी दौड समाप्त की.

Back to top button