अमरावती

भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या 29 को शहर में

भाजपाईयों में उत्साह की लहर

अमरावती/दि.26 – भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या का 29 नवंबर को शहर में आगमन होने जा रहा है. किरीट सोमय्या सुबह 11 बजे शहर में पहुंचेगे. 12 व 13 नवंबर को शहर में हुई गुटिय हिंसा की पार्श्वभूमि पर सोमय्या ने अमरावती शहर में आने की अनुमति पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मांगी थी. आयुक्त आरती सिंह ने उन्हें शहर में तनाव शांत होने के पश्चात आने के लिए कहा था.
अब शहर की स्थित सामान्य हो चुकी है. भाजपा नेता सोमय्या आक्रम नेता है महाविकास आघाडी के अनेक नेता उनके निशाने पर है. उनके शहर आगमन को लेकर स्थानीय भाजपाईयों में उत्साह की लहर है. 29 नवंबर को सुबह 11 बजे भाजपा नेता किरीट सोमय्या का शहर में आगमन होगा. जिसमें वे शहर में स्थिति का जायजा लेंगे उनके व्दारा पत्रकार परिषद को संबोधित किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है.

Back to top button