अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस के पूर्व विधायक केवलराम काले का भाजपा में प्रवेश

अमरावती /दि. 5– जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक केवलराम काले ने गुरुवार 4 अप्रैल को नवनीत राणा की नामांकन सभा में भाजपा में प्रवेश किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजुदगी में उन्होंने भाजपा का दुपट्टा स्वीकार किया.
स्थानीय बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान पर गुरुवार को आयोजित भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार नवनीत राणा की नामांकन सभा में यह घोषणा की गई. बता दे कि, केवलराम काले वर्ष 2009 में मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे. इस चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की थी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस की उम्मीदवारी नहीं दी गई. लेकिन पेशे से किसान और आदिवासी बहुल क्षेत्र का नेतृत्व करनेवाले केवलराम काले को वर्ष 2019 में फिर एक बार विधायक बनने का मौका दिया गया. लेकिन प्रहार के राजकुमार पटेल के साथ हुए मुकाबले में वे पराजित हो गए थे. इसके पूर्व वर्ष 2014 में भाजपा के प्रभुदास भिलावेकर ने मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र का नेतृत्व किया है. बता दे कि, पूर्व विधायक केवलराम काले के पिता तुलसीराम काले को भी कांग्रेस ने वर्ष 1990 के चुनाव में उम्मीदवारी देकर निर्वाचित किया था. उन्होंने भी 5 साल तक मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र का विधायक के रुप में नेतृत्व किया था. पश्चात 19 साल बाद कांग्रेस ने काले परिवार के सदस्य केवलराम काले को उम्मीदवारी दी थी. केवलराम काले ने लंबे समय से कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में काम किया. लेकिन उन्होंने अचानक कांग्रेस छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया. उनके भाजपा में प्रवेश करने से कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई है. वहीं मेलघाट में तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई है. केवलराम काले के भाजपा में प्रवेश करने से मेलघाट जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में भाजपा की पकड और मजबूत होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button