अमरावती

पूर्व नगरसेवक अमीर पहेलवान का निधन

परतवाड़ा/दि.25– अचलपुर नगर पालिका के पूर्व नगरसेवक व शाह दुल्हा रहमान गाजी दरगाह कमेटी के सदस्य शेख अमीर पहेलवान का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वे 2001 के चुनाव में पूर्व नगराध्यक्ष रफिक सेठ के कार्यकाल में नप सदस्य के रुप में कार्यरत थे.
अमीर पहेलवान धार्मिक, क्रीड़ा, सामाजिक आदि विविध क्षेत्रों में कार्यरत रहने के साथ ही उन्हें कुश्ती में विशेष रुचि थी. जिसके चलते उन्होंने अनेक युवकों को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया. उनके निधन से शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button