अमरावती

पूर्व नगरसेविका सुचिता बिरे का निधन

अमरावती-दि.27 शेगांव-रहाटगांव प्रभाग की पूर्व नगरसेविका सुचिता बिरे का सोमवार की रात 9.30 बजे के दौरान निधन हो गया. वह 47 वर्ष की थी.
सुचिता बिरे यह पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख की समर्थक थी. डॉ. सुनील देशमुख के साथ वह भाजपा में भी शामिल हुई थी. मनपा का पहला चुनाव उन्होंने वर्ष 2012 में लडा था. उस चुनाव में वह पराजित हुई थी. लेकिन वर्ष 2017 के चुनाव में वह भाजपा की तरफ से चुनाव लडकर निर्वाचित हुई थी. भाजपा में रहते निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. पार्टी के किसी भी कार्य में वह हमेशा अग्रसर रहती थी. क्षेत्र का विकास हो इसके लिए उन्होेंने लगातार काम किया. 2 वर्ष पूर्व उन्हें ब्रेनट्यूमर होने की बात प्रकाश में आई थी. पश्चात मुंबई-नागपुर में शस्त्रक्रिया भी हुई. लेकिन दो माह से उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी. एक पखवाडा पूर्व ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था. सोमवार की रात उन्होंने दम तोड दिया. आज दोपहर 12 बजे हिंदू श्मशान भूमि पर उनकी शोकाकूल वातावरण में अंत्येष्टि की गई. उनके पीछे सेवानिवृत्त पुलिस जवान पति शेखर मिरे और दो बेटो का परिवार है.

 

Back to top button