पूर्व पार्षद चेतन पवार ने किया भाजपा में प्रवेश
प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने पवार का उनके समर्थकों सहित किया स्वागत
अमरावती-/दि.30 अब तक बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे पूर्व पार्षद चेतन पवार ने गत रोज अपने सैंकडों समर्थकोेें के साथ भारतीय जनता पार्टी में समारोहपूर्वक प्रवेश किया. स्थानीय मोतीनगर स्थित शिरभाते मंगल कार्यालय में आयोजीत भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व पार्षद चेतन पवार ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस समय पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने चेतन पवार का दुप्पटा पहनाकर व पुष्पगुच्छ सौंपकर स्वागत किया. साथ ही उनके पार्टी प्रवेश पर हर्ष भी जताया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, पार्टी के विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले व कुसुम साहू सहित रविंद्र खांडेकर, राजेश वानखडे, मंगेश खोंडे, लता देशमुख, पद्मजा कौंडण्य, गजानन देशमुख, दीपक खताले, राधा कुरील सुरेखा लुंगारे, वासुदेव नवलानी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, बलदेव बजाज, आशिष अतकरे, सतीश रासने, नितीन गुडधे आदि मंचासीन थे.
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व पार्षद चेतन पवार ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत एक भव्य पुष्पमाला पहनाकर किया. पश्चात प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पूर्व पार्षद चेतन पवार को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में प्रवेश दिया. साथ ही शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने पूर्व पार्षद चेतन पवार को शहर उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद चेतन पवार का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि, चेतन पवार पर संघ की विचारधारा के संस्कार रहे है और हिंदुत्व की विचारधारा पर विश्वास रखकर उन्होंने अब भाजपा में प्रवेश किया है. मनपा की राजनीति में चेतन पवार के पास करीब 20 वर्षों का अनुभव है. जिसका निश्चित तौर पर आगामी चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा और चेतन पवार की वजह से पार्टी के पार्षदों की संख्या में इजाफा होगा.
इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. मंजु अडवाणी ने किया. साथ ही इस कार्यक्रम में चेतन पवार के समर्थक रहनेवाले जिप के पूर्व अध्यक्ष देविदास मालखेडे सहित धनंजय माहुलकर, विजय खत्री, वैशाली मायाने, सुनील पोंगरे, अजय कटारिया, नानकराम मूलचंदानी, स्वप्नील खंडार, जंगी जादू संकल्प, गजानन मुदगल, सुनील पोखरे, सागर गोवारे, बालासाहब होले, राजू पेठे, विद्या पवार, महेश बत्रा, अजय कटारिया, डॉ. कविडकर, कंचन घवले, प्रभाकर वानखडे, नीरज वेरूलकर, भुवनेश्वर मुदगल, चेतन ठाकुर, हर्षा सगने, अनामिका संसारे, कूंदा देशपांडे, प्रशांत हादवे, अभिलाष मालवीय, नीलेश घोंगडे तथा एड. जयश्री कुर्हेकर सहित राकांपा, शिवसेना, कांग्रेस व बसपा के अनेकोें कार्यकर्ताओं ने चेतन पवार के साथ भाजपा में प्रवेश किया.
इस अवसर पर भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बचपन से मुझपर रहा संघ का प्रभाव
भाजपा में प्रवेश करते समय अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व पार्षद चेतन पवार ने कहा कि, वे अपने बचपन में संघ की शाखा में जाया करते थे और वर्ष 1975 से उन पर आरएसएस के विचारों का प्रभाव रहा. पश्चात वर्ष 1992 में वे भाजपा से भी जुडे, लेकिन कुछ स्थितियों के चलते वर्ष 2002 का मनपा चुनाव उन्होंने राकांपा के टिकट पर लडा और वर्ष 2002 से आज तक मनपा का हर चुनाव जीता. अपनी जीत की इस परंपरा को वे आगे भारतीय जनता पार्टी में भी कायम रखेंगे और अंबिका नगर, रूख्मिणी नगर, फ्रेजरपुरा व बेनोडा प्रभागों से भाजपा 16 पार्षदों को विजयी बनायेंगे. इस समय पूर्व पार्षद चेतन ठाकुर ने संघ की प्रार्थना मुखोद्गत रूप से सुनाने के साथ ही अपने संबोधन के अंत में जय श्रीराम का नारा देकर सभी उपस्थितों का उत्साह बढाया.