अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद कलोती का ड्राइवर ही निकला चोर

पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य तीन की तलाश जारी

अमरावती/दि.29– विगत दिनों को स्थानीय बुधवारा परिसर में रहने वाले पूर्व पार्षद विवेक दिनकरराव कलोती के घर में घुसकर किसी अज्ञात आरोपी ने लोहे की अलमारी से 5 लाख रुपए की नगद रकम चुरा ली थी. जिसके संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए खोलापुरी गेट पुलिस ने आनंद शेंडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो विवेक कलोती के ही पास विगत 8-9 माह से ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था. जांच के दौरान पता चला है कि, आनंद शेंडे ने अपने अन्य तीन साथिदारों के साथ मिलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस अब उन तीन आरोपियों की भी तलाश कर रही है. साथ ही इसी दौरान यह भी पता चला है कि, यद्यपि पूर्व पार्षद विवेक कलोती की ओर से 5 लाख रुपए की चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. परंतु चुराई गई रकम 19 लाख रुपए के आसपास थी.

बता दें कि, पूर्व पार्षद विवेक कलोती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वे 23 मार्च की दोपहर 2 बजे अपने घर पर ताला लगाकर साई नगर में रहने वाली अपनी बहन के घर पर गये थे. जहां से वे अगले दिन यानि 24 मार्च की दोपहर 2 बजे अपने घर वापिस लौटे, तो उन्हें घर के प्रवेशद्वार का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही घर के भीतर तमाम सामान अस्त-व्यस्त था और लोहे की अलमारी में रखे 5 लाख रुपए नदारद थे. पूर्व पार्षद कलोती द्वारा यह शिकायत दर्ज कराये जाते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी थी.

Related Articles

Back to top button