अमरावतीमहाराष्ट्र
पूर्व पार्षद लुंगारे ने विप सभापति शिंदे का किया अभिनंदन
अमरावती /दि.20– महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति पद पर प्रा. राम शिंदे की नियुक्ति होने के उपरान्त प्रदेश भाजपा की सदस्य एवं अमरावती मनपा की पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने विधान भवन परिसर में नवनियुक्त सभापति प्रा. राम शिंदे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. इस समय विधायक उमा खापरे व भाजपा की प्रदेश सचिव एड. वर्षा डाहाले भी उपस्थित थी.