पूर्व पार्षद लुंगारे ने की सोनी परिवार से भेंट
मनोज सोनी की पत्नी को दी 11 हजार रुपए की सहायता
अमरावती/दि.5 – स्थानीय तारखेडा परिसर निवासी मनोज सोनी की विगत शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश निमंत्रित सदस्य व पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने आज तारखेडा परिसर पहुंचकर मनोज सोनी के परिजनों से भेंट की. साथ ही मनोज सोनी की पत्नी को अपनी ओर से 11 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाते हुए सोनी परिवार को आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इस समय मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेखा लुंगारे ने कहा कि, मनोज सोनी एक सच्चा व समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता था. जिसकी इस तरह से निमर्मतापूर्वक हत्या होना अपने आप में बेहद दुखद घटना है. साथ ही इस घटना को लेकर कई तरह के संदेह भी पैदा हो रहे है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, इस घटना की पुलिस द्बारा निष्पक्षतापूर्वक जांच की जाए तथा आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाई जाए. साथ ही पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने यह भी कहा कि, 8 साल के वैवाहिक जीवन पश्चात मनोज सोनी की पत्नी पहली बार गर्भवती हुई थी और वह इस समय 8 माह की गर्भवती है. यानि अगले एक माह के बाद मनोज सोनी के घर में खुशियों की किलकारी गूंजने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही गर्भस्थ शिशू के सिर से पिता का साया हटा दिया गया. यह अपने आप में बेहद ही क्रूर व अमानवीय वारदात है.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे के साथ पूर्व पार्षद संगीता बुरंगे, गेल के डायरेक्टर प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, दिगंबर लुंगारे, अविनाश देऊलकर, अनिल पवार, माला दलवी, वैशाली आरोकर, नंदिनी भोईर, हरीश साऊरकर, शुभम पांढरे, लकी श्रेयस सावरकर, शिरभाते, गोपाल राजगुरे, अलोक लकडे, जितेश राजगुरे, कुणाल नाचणकर, देवानंद लकडे तथा अनेकों भाजपा पदाधिकारी एवं तारखेडा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.