अमरावती

सरकारी काम में बाधा निर्माण करने वाला पूर्व पार्षद नामजद

चांदूर रेलवे पालिका मुख्याधिकारी ने दी पुलिस में शिकायत

चांदूर रेलवे दि.12 – यहां के नगर परिषद में सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण कर जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में नगर परिषद के मुख्याधिकारी की शिकायत पर चांदूर रेलवे पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत 15 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
रविवार सुबह 8 बजे चांदूर रेलवे नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक राहुल टेंबले व ठेका सुपरवाइजर सचिन सहारे, ट्रक्टर चालक गजानन शिंगणजुडे, सोनु हटवार, मजदुर उदय इमले, महादेव खंडारे ने आकर शहर के पुराने मोटरस्टैंड में अनधिकृत बैनर निकाला. इस समय पूर्व पार्षद बच्चू वानरे ने जोरों से चिल्लाकर लोगों को इकत्रित करते हुए दादागिरी दिखाते हुए सरकारी काम में बाधा निर्माण की. राहुल इमले ने बच्चू वानरे को समझाते हुए बैनर शुल्क भरने के बारे में अनुमति लेने को कहा. इसके बाद बच्चू वानरे व चेतन भोले ने ट्रैक्टर अडाकर ट्राली में चढकर वाहन कब्जे में लिया. शहर के एक ठेकेदार के पिता ने जनता के सामने राहुल इमले से निर्माण संबंधित टेंडर का विषय निकालकर गालियां दी और सरकारी काम में बाधा निर्माण की. मुख्याधिकारी डॉ.मेघना वासनकर की इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 180, 186, 279, 270, 351, 504, सहधारा 135 इसी तरह महामारी रोग प्रतिबंध अधिनियम की धारा 2, 3, 4 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button