अमरावती

पूर्व पार्षद रमेश दीक्षित ने किया प्लाज्मा दान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है. इसी पंक्ति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के चलते अत्यावश्यक हालात में मानवता के सेवाकार्य में सहयोग देते हुए पूर्व पार्षद रमेश दीक्षित ने आज प्लाज्मा दान किया.
इस समय कार्तिक दीक्षित, श्रेयस कलंत्री, विनित भूतड़ा, पीडीएमसी की डॉ. निकिता गौड, सचिन काकडे, मनोहर ठोंबरे, प्राची साबले, परशुराम पवार, रक्तदान समिति के महेन्द्र भूतड़ा, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button