अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने की दिव्यांगों व जरूरतमंदों को सहायता

अनेकोें लोगों को किया गया कपडों व कंबलों का वितरण

अमरावती/दि.28– मनपा के पूर्व पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता रतन पहलवान डेंडूले द्वारा ठंडी के मौसम के मद्देनजर दिव्यांगों व जरूरतमंदों को गर्म कपडे व कंबल उपलब्ध कराये गये. इस हेतु आज 28 दिसंबर की सुबह 11 से 3 बजे तक स्थानीय औरंगपुरा परिसर स्थित अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में कपडे व कंबल वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. इस समय पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों व दिव्यांगों को कपडे व कंबल वितरित किये गये. इस अवसर पर मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार व गोलु ठाकुर आदि गणमान्य प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इस समय पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने कहा कि, गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ही सही मायने में ईश्वर सेवा है. अत: यदि हमारे पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद कुछ अतिरिक्त बचता है, तो उससे किसी जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए. इससे मानसिक आनंद व शांति का अनुभव होता है.
इस आयोजन की सफलतार्थ पूर्व पार्षद रतन डेंडूले के बेटे प्रशांत डेंडूले, पुत्र वधू अनु डेेंडुले तथा पौत्र पौत्री आयुष व एकता डेंडुले सहित संजय डेंडूले, विलास डेंडूले, मुन्ना मिश्रा, विजय थोरात, गोलु बारबते, दिनेश जगताप, योगेश भाकरे, विक्की सौदे एवं मित्र परिवार ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button