पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने की दिव्यांगों व जरूरतमंदों को सहायता
अनेकोें लोगों को किया गया कपडों व कंबलों का वितरण
अमरावती/दि.28– मनपा के पूर्व पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता रतन पहलवान डेंडूले द्वारा ठंडी के मौसम के मद्देनजर दिव्यांगों व जरूरतमंदों को गर्म कपडे व कंबल उपलब्ध कराये गये. इस हेतु आज 28 दिसंबर की सुबह 11 से 3 बजे तक स्थानीय औरंगपुरा परिसर स्थित अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में कपडे व कंबल वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. इस समय पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों व दिव्यांगों को कपडे व कंबल वितरित किये गये. इस अवसर पर मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार व गोलु ठाकुर आदि गणमान्य प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इस समय पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने कहा कि, गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ही सही मायने में ईश्वर सेवा है. अत: यदि हमारे पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद कुछ अतिरिक्त बचता है, तो उससे किसी जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए. इससे मानसिक आनंद व शांति का अनुभव होता है.
इस आयोजन की सफलतार्थ पूर्व पार्षद रतन डेंडूले के बेटे प्रशांत डेंडूले, पुत्र वधू अनु डेेंडुले तथा पौत्र पौत्री आयुष व एकता डेंडुले सहित संजय डेंडूले, विलास डेंडूले, मुन्ना मिश्रा, विजय थोरात, गोलु बारबते, दिनेश जगताप, योगेश भाकरे, विक्की सौदे एवं मित्र परिवार ने महत प्रयास किये.