अमरावती

धूमधाम से मना पूर्व पार्षद रतन डेंडूले का जन्मदिन

अनेकोें गणमान्यों ने दी रतन पहलवान को शुभकामनाएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – पूर्व पार्षद व समाजसेवक रतन पहलवान डेंडुले का जन्मदिन उनके चाहनेवालों द्वारा बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने अपने घर के निकट औरंगपुरा परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि-विधान के साथ पूजन किया. पश्चात वे औरंगपुरा परिसर स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने हेतु उनके समर्थकों व चाहनेवालों का हुजुम उमड पडा था. इस समय पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने अपने परिजनों व समर्थकों की उपस्थिति में बर्थ डे केक काटा. जिसके बाद सभी ने उन्हेें जन्मदिवस की भावभिनी शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके स्वस्थ व दीर्घायू होने की मंगलकामना की.

Back to top button