पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम बने अमरावती मनपा विकास आघाड़ी के अध्यक्ष
राजाभाऊ गडलिंग को बनाया प्रवक्ता
अमरावती /दि. 4 – आगामी नगर निगम चुनावों बिगुल बजने वाला है और इच्छुक उम्मीदवार टिकट मिलने हेतु जोडतोड मे लगे हैं. कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने अपनी कमर कस ली है. जिसमें फुले शाहू आंबेडकरी आंदोलन के कई संगठन आगामी अमरावती नगर निगम चुनावों को संयुक्त रूप से लड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं. स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में पूर्व नगरसेवक और महानायक संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश मेश्राम अमरावती मनपा विकास आघाड़ी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए और राजाभाऊ गडलिंग को अमरावती नगर विकास संघ का प्रवक्ता बनाया गया है.
अमरावती मनपा विकास आघाडी के समन्वयक तथा कार्यवाहक महामानव संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय आठवले, डॉ. मिलिंद नखले, इंडियन पैंथर के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप महाजन, रावसाहेब गोंडाने, डॉ. नीलम रंगरकर, गोकुल जनबंधु अविनाश गोंडाने, महेश तायडे, सुरेंद्र टेंभुर्णे को संपूर्ण अमरावती नगर निगम चुनाव प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस बैठक मे सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम को आघाडी के अध्यक्ष और प्रवक्ता के रूप में राजाभाऊ गडलिंग को चुना गया है. अमरावती नगर विकास संघ के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम ने चुनौती दी है कि स्थानीय निकायों के चुनाव के संबंध में अनुसूचित जाति के इच्छुक उम्मीदवारों को अमरावती नगर विकास संघ के मुख्य समन्वयक कार्यकारी से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.