अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद तुषार भारतीय का शिव टेकडी पर हुआ सत्कार

शिवसृष्टि के लिए 1.35 करोड रुपयों की निधि लायी

अमरावती/दि.25 – स्थानीय मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय का आज स्थानीय शिवटेकडी पर शिवटेकडी संवर्धन समिति द्बारा समारोहपूर्वक सत्कार करने के साथ ही शिवसृष्टि के लिए राज्य सरकार से 1.35 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध कराने हेतु उनके प्रति आभार ज्ञापित किया गया. इस समय पूर्व पार्षद व शिवटेकडी संवर्धन समिति के अध्यक्ष दिनेश बूब ने मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय का समारोहपूर्वक सत्कार किया और उन्हें शिवटेकडी परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे कामों की विस्तार के साथ जानकारी दी.
बता दें कि, शहर के बीचोबीच स्थित ऐतिहासिक शिव टेकडी पर शिवसृष्टि साकार करने हेतु अमरावती मनपा के तत्कालीन स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय ने सीएम फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के रहते समय 5 करोड रुपए की निधि को मंजूरी दिलायी थी. जिसमें से पहले चरण के तहत निधि प्राप्त हुई थी. पश्चात राज्य के सत्ता में आयी महाविकास आघाडी की सरकार ने शिवसृष्टि के लिए निधि के तौर एक रुपया भी नहीं दिया. परंतु अब राज्य में एक बार फिर भाजपा का समावेश रहने वाली सरकार सत्ता में है. जिसके चलते मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने शिवसृष्टि के लिए शेष निधि मिलने हेतु आवश्यक प्रयास करने शुरु किए. जिसके परिणाम स्वरुप राज्य सरकार द्बारा शिवसृष्टि के लिए 1 करोड 35 लाख रुपयों की निधि प्रदान की गई. इस हेतु आज शिवटेकडी संवर्धन समिति द्बारा मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय का शिवटेकडी पर समारोहपूर्वक सत्कार किया गया.
इस अवसर पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, मनपा शहर अभियंता सदार, पूर्व पार्षद राधा कुरील, सुरेखा लुंगारे, प्रणित सोनी, भाजयुमो प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, आशिष अतकरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, राजू मेटे, भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवाणी सहित सर्वश्री राजू कुरील, सुधीर थोरात, विवेक चुटके, सचिन नाईक, शैलेंद्र चव्हाण, कुणाल टिकले, श्याम साहू, संगम गुप्ता, शुभम वैष्णव, करण धोटे, अखिलेश किल्लेदार, अंकेश गुजर, सौरभ पिंपलकर, नीलेश शिरभाते, निरंजन दुबे, राहुल जाधव, दीपेश रिचारिया, रोहित काले, आकाश कवीटकर, ऋषिकेश चौबे आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button