पूर्व पार्षद उद्धव नलकांडे ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजन
दर्यापुर/दि.4– अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिकता दिवस के उपलक्ष में 1 अक्टूबर को पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी उद्धव नलकांडे के हाथों दर्यापुर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. सिविल लाइन दर्यापुर स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सैकडों वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल और अल्पोहार देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की गई. तथा उन्हें वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर उद्धव नलकांडे ने कहा कि, युवा पीढी को संस्कार, शिक्षा, आध्यात्म, तथा देश और समाज के प्रति सेवा करने की प्रेरणा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मिलती है. आज के दौर में वरिष्ठों के अनुभव तथा कार्य प्रणाली की आवश्यकता है.
परिवार में, समाज में उनका सम्मान होना जरूरी है, ऐसा नलकांडे ने कहा. वरिष्ठ नागरिक दिवस का स्मरण रखते हुए पूर्व पार्षद नलकांडे द्वारा वरिष्ठों को जो सम्मान दिया गया, उसके प्रति उपस्थित वरिष्ठों ने आभार व्यक्त किया. सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिक दामोदरराव होले, शंकरराव गोमासे, श्रीराम धर्माले, रुपचंद राठोड, जयकिरण गावंडे, केशवराव भगत, विनायकराव कावरे, दीपक दलवी, विजय भगत, विष्णूदास कासरकर, जयराम माहोरे, उमेश लेंडे, गुलाबराव राऊत, महादेव वानखडे, नेहर गुरुजी, गोविंद मालोकार, दिनकरराव काले, श्रीकृष्ण आगे, नानासाहेब राऊत, रामभजन यादव, सुधाकर भारती, सुनील मानकर, गजानन पिंजरकर, मुन्ना शिवणकर, अनिल साबले, अमित भारसाकले, सुभाष अंगुरे, नारायणराव गावंडे, मधुकरराव श्रीनाथ, पुरभे, उत्तमराव कराले, बापूराव मोपारी आदि बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. उक्त समारोह हेतु गुरुदेव सेवा मंडल, श्री हनुमान मंदिर संस्था के कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ. यह उपक्रम आयोजित करने पर पूर्व पार्षद नलकांडे की सर्वत्र सराहना हो रही है.