अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व उपमहापौर पांडे ने मनपा को क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत

नालियों के निर्माण से आ रही अडचनें

अमरावती/दि.13-शहर के कई क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है. मूलत: आज के समय में 99 प्रतिशत अमरावतीवासियों को यह पता नहीं है कि, शहर के नागपुर रोड अमरावती मनपा सीमा समाप्ति, भातकुली, वलगांव अमरावती मनपा सीमा प्रारंभ से चांदूर रेलवे, कोंडेश्वर, भानखेडा सीमा समाप्ति तक के रास्ते, पुराना बाईपास क्र.6 और रिंग रोड के दोनों ओर से स्थित निवासी घर, व्यापारी, मार्केट परिसर की सडकें और नालियों का लोनिवि ने किया हुआ निर्माण कार्य मनपा के लिये अडचन तथा नागरिकों के लिये त्रासदायक साबित हो रहा है.अमरावती महानगरपालिका और स्वच्छता यह खत्म होकर भी खत्म नहीं होने वाला विषय है. स्वच्छता के लिये मनपा में पहले ही अस्वच्छता निर्माण हुई है. ऐसे में बीएण्डसी के रास्ते, नालियों के निर्माण कार्य की वजह से ज्यादा ही अडचन निर्माण हुई है. बुधवार, 12 फरवरी को जुना बाईपास क्र. 6 स्थित यशोदा नगर, दस्तूर नगर, गोंडबाबा मंदिर, मनोर मांगल्य से सामरा नगर रास्ते के दोनों ओर किये गये नाली के निर्माण कार्य और बाबा हरदासराम सोसायटी स्थित सडक निर्माण कार्य की वजह से हो रही अस्वच्छता की समस्या दूर करने के लिये प्रमोद पांडे ने खडे रहकर अनशन का मार्ग अपनाया. इसके बाद इस दौरान हुई चर्चा के समापन में तय हुये अनुसार 12 फरवरी को मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी को स्वच्छता की निश्चित अडचन क्या है? और इसके लिये जिम्मेदार कौन? यह प्रत्यक्ष दिखाया गया.
लोनिवि द्वारा निर्मित नालियों का उतार, निकासी के पानी की अंतिम निकासी, निर्धारित स्थान पर कनेक्शन, यह प्रत्यक्ष में तकनीकी दृष्टि से अयोग्य होने से स्वच्छता
तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत घातक तथा तकलीफदायक साबित हो रही है. इसके साथ भी अन्य विकासात्मक कार्यों की धज्जियां उडी हैं.पूर्व उपमहापौर प्रमोद पांडे ने इस संदर्भ के प्रत्यक्ष सबूत मनपा को वीडियो सहित प्रस्तुत किये हैं. मनपा एनओसी की जरूरत नहीं रहने वाले और मालकी, अधिकार, रखरखाव तथा दुरुस्ती की अधिकृत जिम्मेदारी रहने वाले लोकनिर्माण विभाग को एक तो स्वच्छता की जिम्मेदारी दी जाए अथवा लोकनिर्माण विभाग को जरूरी होने वाली एनओसी में भविष्य में स्वच्छता रखी जाएगी, ऐसे स्वरूप के नियम तथा शर्तों को अनिवार्य किया जाए, ऐसी मांग प्रमोद पांडे ने की है. विकासात्मक कार्यों को पूर्ण करना और फरशी स्टॉप स्थित भुयारी गटर योजना कनेक्शन इस संदर्भ में की गयी चर्चा के अनुसार, मनपा तुरंत कार्यवाही करे, ऐसा प्रमोद पांडे ने स्मरण कराया है.

Back to top button