अमरावती

पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बढाया सहायता का हाथ

मोर्शी-वरुड तहसील को दिए ऑक्सीजन कांसट्रेटर

अमरावती/प्रतिनिधिदि.26 – कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो इसके लिए भाजयुमो प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर ने राज्य के पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से ऑक्सीजन कांसट्रेटर की मांग की थी. जिसमें सुधीर मुनगंटीवार ने स्वयं के खर्चे से मोशी-वरुड तहसील के लिए ऑक्सीजन कांसटे्रटर उपलब्ध करवाए.
पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के चंद्रपुर स्थित निवासस्थान पर भाजयुमो प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर को ऑक्सीजन कांसटे्रटर सौंपे गए. इस समय भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष देवतले उपस्थित थे. इस अवसर पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ऑक्सीजन कांसटे्रटर यह नया उपकरण है. इसकी मांग आज बडे प्रमाण में की जा रही है. आवश्यकता के अनुसार यह उपक्रम उपलब्ध करवाए जाएंगे. वरुड-मोर्शी तहसील के लिए ऑक्सीजन कांसटे्रटर उपलब्ध करवाए जाने पर सोपान कनेरकर ने सुधीर मुनगंटीवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि जल्द ही यह मशीन स्थानीय सेवाभावी संस्था को दान कर दी जाएगी. जिससे मरीजों को लाभ हो सके.

 

Related Articles

Back to top button