अमरावतीमुख्य समाचार

डफरीन को मदद देने आगे आये पूर्व पालकमंत्री पोटे

फायर सिस्टीम व वैद्यकीय उपकरण उपलब्ध कराने की दर्शाई तैयारी

अमरावती/दि.27- विगत रविवार 25 सितंबर की सुबह स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल (डफरीन) के नवजात शिशु दक्षता कक्ष (एनएनसीयू) में वेंटीलेटर मेें आग लगने की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिले के पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल ने तुरंत ही जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से मुलाकात की. साथ ही आग लगने की घटना की संपूर्ण जानकारी लेने के बाद विधायक प्रवीण पोटे ने सीएस से कहा कि डफरीन में जो उपकरण जल गये हैं अथवा अन्य जो भी क्षति हुई है, उसकी जगह पर तत्काल नए बिजली उपकरण और अन्य जरुरी साहित्य खरीदने के लिए वे अपनी विधायक निधि देने को तैयार है. यहीं नहीं बल्कि डफरीन अस्पताल में फायर सिस्टम बिठाने के लिए आवश्यक खर्च भी उठाने को तैयार हैं.
इस बारे में प्रवीण पोटे ने बकायदा सीएस डॉ. सौंदले को अपने लेटरहेड पर पत्र भी सौंपा है. पूर्व पालकमंत्री पोटे के अनुसार डफरीन अस्पताल में गरीब महिलाओं की प्रसूति होती है. यहां भविष्य में इस हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन से सजग रहकर योग्य व्यवस्थाएं करने का आहवान किया. आवश्यक खर्च के लिए यदि मेरी विधायक निधि कम पड़ी तो अपने निजी खर्च पर यह वहन करने के लिए तैयारी दिखाई है. विधायक पोटे ने इस घटना के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री फडणवीस से भी फोन पर चर्चा की.

Related Articles

Back to top button