अमरावतीमुख्य समाचार

हिमांशु वेद के निधन पर पूर्व पालकमंत्री पोटे ने जताया शोक

कोविड काल से जुडी स्मृतियों को किया ताजा

अमरावती/दि.4- पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने ‘ऑक्सिजन मैन’ हिमांशु वेद के निधन पर शोक जताते हुए इसे अमरावती शहर सहित जिले के औद्योगिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र हेतु अपूरणीय हानी बताया. पूर्व पालकमंत्री पोटे ने कहा कि, हिमांशु वेद एक सफल उद्योजक रहने के साथ ही उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता भी थे, जो बढ-चढकर हर तरह के सामाजिक कामों में हिस्सा लेते थे और ऐसे कामोें में अपनी ओर से हर संभव योगदान भी दिया करते थे.
कोविड संक्रमण काल के दौरान हिमांशु वेद द्वारा अमरावती के कोविड अस्पतालों में एक-एक मरीज की जान बचाने के लिए भरपुर पैमाने पर ऑक्सिजन उपलब्ध कराने हेतु किये गये कामों को याद करते हुए पूर्व पालकमंत्री पोटे ने कहा कि, उस समय यदि हिमांशु वेद का स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें को साथ व सहयोग नहीं मिलता, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी. इसके अलावा पूर्व पालकमंत्री पोटे ने हिमांशु वेद द्वारा गौपालन व गौरक्षण के साथ ही वनवासी कल्याण के क्षेत्र में किये गये कामों को भी याद किया तथा उन्हें भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए वेद परिवार को दुख की घडी में संबल मिलने की कामना भी की.

Related Articles

Back to top button