पूर्व पालकमंत्री पोटे ने किया फुबगांव का दौरा
वैराले परिवार से की भेंट, आर्थिक सहायता भी दी
* हादसे में बचे बच्चे का शैक्षणिक खर्च उठाने की तैयारी
अमरावती/दि.26– हाल ही में चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत फुबगांव में भारी बारिश के चलते वैराले परिवार के घर की दीवार ढह गई थी. जिसके मलबे में दबकर चंदा अरूण वैराले व पायल अरूण वैराले नामक मां-बेटी की मौत हो गई थी. वहीं नारायण वैराले, अरूण वैराले व ओम वैराले नामक पिता, पुत्र व पोता बुरी तरह घायल हो गये. इस बात की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने फुबगांव का दौरा करते हुए वैराले परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देने के साथ ही तुरंत ही आर्थिक सहायता प्रदान की. इसके अलावा पूर्व पालकमंत्री पोटे ने इस घटना में बाल-बाल बचे ओम वैराले की पढाई-लिखाई का पूरा जिम्मा उठाने की तैयारी भी दर्शाई.
इस समय पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने दुख की इस घडी में खुद को पूरी तरह से वैराले परिवार के साथ बताते हुए कहा कि, अगर वैराले परिवार को कोई भी जरूरत पडती है, तो वे सदैव सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर गोपाल तिरमारे, मुरली वाकोडे, आशिष कोरडे, सुरेश वानखडे व मयूर खापरे सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.