अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ‘इन एक्शन’

मनपा अधिकारियों के साथ की बैठक

* शहरवासियों की समस्याओं को त्वरित हल करने का दिया निर्देश
* प्रलंबित कामों व समस्याओं को लेकर लगाई कडी फटकार
अमरावती/दि.8- जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने आज शहर की विभिन्न समस्याओं तथा नागरिकों को हो रही असुविधाओं के संदर्भ में मिल रही शिकायतों को लेकर सुबह 11.30 बजे मनपा आयुक्त व प्रशासक प्रवीण आष्टीकर के दालान में मनपा के विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की. जिसमें साफ-सफाई, हॉकर्स झोन, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, प्रकाश विभाग, शिक्षा विभाग, नगर रचना विभाग, परिवहन विभाग, नियोजन विभाग, पीएम आवास योजना तथा निर्माण विभाग सहित मान्सून पूर्व कामों एवं शहर से होकर गुजरनेवाले नालों की साफ-सफाई जैसे विषयों को लेकर पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने विभिन्न विभाग प्रमुखों से विस्तृत चर्चा की. साथ ही साथ लंबे समय से प्रलंबीत रहनेवाली शिकायतों और समस्याओं को लेकर मनपा अधिकारियों को जमकर आडे हाथ भी लिया.
इस बैठक में विधायक प्रवीण पोटे ने बताया कि, अमरावती मनपा के पास निर्माण संबंधी अनुमति के कई मामले विगत लंबे समय से प्रलंबीत है. जिनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए. इसके साथ ही महानगरपालिका द्वारा विद्युत के उपयोग पर 1 करोड 10 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है. ऐसे में सबसे पहले तो बिजली की फिजूल खर्ची पर रोक लगाई जानी चाहिए. साथ ही साथ विद्युत बिल पर होनेवाले खर्च को कम करने के लिए सौर उर्जा प्रकल्प शुरू किये जाने चाहिए. जिसके लिए वे अपनी ओर से हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इसके अलावा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, शहरवासियों द्वारा सेप्टीक टैंक की साफ-सफाई के लिए महानगरपालिका के पास आवश्यक शुल्क अदा किये जाने के बावजूद भी उनके सेप्टीक टैंकों की सफाई तत्काल नहीं हो पाती. इसे लेकर बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त होती है. जिसकी ओर मनपा प्रशासन द्वारा तत्काल ध्यान दिये जाने की जरूरत है. साथ ही साथ शहर में साफ-सफाई संबंधी कामों को लेकर भी नागरिकों की ओर से बडे पैमाने पर शिकायतें मिल रही है. जिनकी ओर मनपा प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है.
इस बैठक में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने मनपा प्रशासन का ध्यान दिलाया कि, प्रशासन द्वारा शहर में कई सुशिक्षित बेरोजगारों व दिव्यांगों को व्यवसाय करने हेतु शहर के अलग-अलग इलाकों में खोके उपलब्ध कराये गये है. किंतु कई इलाकों में इन खोकों का मूल उद्देश की बजाय किसी अन्य काम के लिए प्रयोग हो रहा है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. अत: प्रशासन द्वारा इसकी ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही साथ हॉकर्स झोन का नियोजन जल्द से जल्द करते हुए उस पर प्रभावी अमल किया जाना चाहिए. इस समय शहर के सभी बाग-बगीचों की देखभाल का ठेका सुशिक्षित बेरोजगारों को देने की जरूरत प्रतिपादित करते हुए पूर्व पालकमंत्री पोटे ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कचरा डालने हेतु नये कंटेनरों की व्यवस्था करने और व्यापारियों व व्यवसायियों को अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों के समक्ष डस्टबीन रखने हेतु प्रोत्साहित करने की बात भी कही.
इसके साथ ही पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने मनपा द्वारा अपना टोल फ्री क्रमांक घोषित करते हुए नागरिकों को उनकी शिकायतें दर्ज कराने हेतु वॉटसएप क्रमांक की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. एवं महानगरपालिका को किसी भी तरह की जरूरत पडने पर अपनी ओर से हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन भी दिया.
इस बैठक में पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व स्थानीय सभापति राधा कुरील, पूर्व झोन सभापति संजय वानरे, पूर्व पार्षद आशिष अतकरे, मिलींद बांबल, राजेश साहू, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, उपायुक्त सुरेश पाटील व डॉ. सीमा नेताम, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, नंदकिशोर तिखिले, तौसिफ काजी, भाग्यश्री बोरेकर, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले, नगर सचिव मदन तांबेकर, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूुषण पुसतकर, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, समाजविकास अधिकारी धनंजय शिंदे, स्वास्थ्य अधिक्षक एकनाथ कुलकर्णी, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद राउत, प्रमोद इंगोले, श्रीरंग तायडे तथा अभियंता लक्ष्मण पावडे आदि उपस्थित थे. इस बैठक के उपरांत पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने इसी सभागृह में एक पत्रकार परिषद को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बैठक में हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा बताते हुए कहा कि, वे शहरवासियों की समस्याओं और दिक्कतों को लेकर हमेशा से ही बेहद गंभीर रहे है और नागरिकोें को होनेवाली दिक्कतों के संदर्भ में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

 

Back to top button