अमरावती

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे का जिलेभर में तूफानी दौरा

स्वायत्त निकायों को चुनाव हेतु कर रहे समीक्षा बैठकेें

पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार चल रहा चर्चाओं का दौर
अमरावती-/दि.7  महानगरपालिका, जिला परिषद तथा नगर परिषदों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील इन दिनों अमरावती जिले का विधानसभा क्षेत्र निहाय तूफानी दौरा कर रहे है. जिसके तहत वे अलग-अलग स्थानीय निकाय क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है. जिनमें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के बारे में चर्चा की जा रही है, ताकि आगामी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पार्टी को शानदार सफलता दिलाई जा सके.
अमरावती मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए गत रोज भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता के तहत भाजपा कार्यालय में बूथ सत्यापन व सेल्फ सर्वे को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई. जिसमें पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया. इस समय बूथ सत्यापन प्रभारी अजय सामदेकर, जिला महासचिव गजानन देशमुख, रवि खांडेकर, प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले व मंगेश खोंडे सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.
वहीं अंजनगांव सूर्जी नगर परिषद के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए गत रोज अंजनगांव सूर्जी शहर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजीत की गई. जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर मार्गदर्शन करते हुए विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने बूथ स्तर पर किये जानेवाले कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही हर बूथ में कम से कम 30 कार्यकर्ता तैयार करने का गुरूमंत्र दिया. साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये जानेवाले कामों को समाज के अंतिम घटक तक पहुंचाने के बारे में भी उपस्थितों से आवाहन किया. इस समय क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, भाजपा के जिला महासचिव प्रवीण तायडे, बालासाहब वानखडे, प्रताप अभ्यंकर, अजय सामदेकर, सिध्दार्थ वानखडे, तहसील प्रमुख दालू महाराज, शहर प्रमुख जयेश पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष मेन, महिला आघाडी अध्यक्ष प्रियंका मालठाणे व धीरज जवंजाल आदि उपस्थित थे. इस सभा के दौरान ही अंजनगांव सूर्जी क्षेत्र के कई युवाओं व महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. जिनका पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा पार्टी में स्वागत किया गया.
इसके साथ ही दर्यापुर नगर परिषद के आगामी चुनाव को देखते हुए दर्यापुर स्थित ढोकने सभागार में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजीत की गई थी. इस बैठक में पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने दर्यापुर शहर के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. भाजपा के दर्यापुर तहसील अध्यक्ष मदन पाटील बायस्कर व शहराध्यक्ष रविंद्र ढोकने की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस बैठक में भाजपा के जिला महासचिव प्रवीण तायडे सहित जयंत आमले, अजय सामदेकर, माणिकराव मानकर, विजय मेंढे, गिरीधर बोरखडे, नाना माहुरे, उध्दव नलकांडे, पंजाब खंडारे, वसंत बारब्दे, भारत शुक्ला व अपर्णा मुले सहित पार्टी के सभी महिला व पुरूष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. दर्यापुर व अंजनगांव के साथ ही पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने अचलपुर नगर पालिका के आगामी चुनाव को लेकर भी अचलपुर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ चर्चा व बैठक करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर किये जा रहे कामों का जायजा लिया.

Related Articles

Back to top button