अमरावती

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे बने भाजपा के अकोला जिला प्रभारी

अकोला ग्रामीण का जिम्मा डॉ. संजय कुटे को

प्रतिनिधि/दि.28

अमरावती-स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनाव तथा जरूरत पडने पर विधानसभा के मध्यावधी चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दी है. जिसके तहत भाजपा ने समूचे राज्य में संगठन के जिलानिहाय 69 प्रभारियों की नियुक्ती की गई है. जिसके तहत अमरावती के पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल को अकोला शहर व जिला भाजपा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं अकोला ग्रामीण व जिला की जिम्मेदारी विधायक डॉ. संजय कुटे को दी गई है.

इसके अलावा विधायक तेजराव थोरात व विधायक राजेश बसवनाथे को भाजपा की ओर से यवतमाल जिला प्रभारी बनाया गया है. वहीं अमरावती जिले के लिए विधायक डॉ. रणजीत पाटिल व विधायक चैनसुख संचेती को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. जिसके तहत विधायक डॉ. रणजीत पाटिल को अमरावती शहर भाजपा व विधायक चैनसुख संचेती को अमरावती ग्रामीण भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Back to top button