पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किये आदियोगी के दर्शन
आजाद हिंद मंडल के गणेशोत्सव को दी भेंट
* 12 ज्योर्तिलिंग की झांकी देखकर हुई अभिभूत
अमरावती- दि.5 स्थानीय आजाद हिंद मंडल द्वारा बुधवारा परिसर में गणेशोत्सव पर्व के निमित्त गणेश स्थापना करने के साथ ही 12 ज्योर्तिलिंग की झांकी एवं तमिलनाडू स्थित आदियोगी भगवान शंकर की 30 फीट उंची प्रतिमा साकार की गई है. कल इस गणेशोत्सव मंडल को पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने भेंट दी और यहां पर गणेश दर्शन करने के साथ ही साकार झांकियों व प्रतिकृति को देखकर वे बेहद अभिभूत भी हुई.
बता देें कि, आजाद हिंद मंडल द्वारा विगत 95 वर्षों से सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है और मंडल द्वारा पुरे सालभर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक व क्रीडा संबंधी उपक्रम भी चलाये जाते रहते है. जिसकी जानकारी पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को दी गई. जिससे अवगत होने के बाद पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मंडल के कार्यों की जमकर सराहना की.
इस अवसर पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा व राकांपा नेत्री सुरेखा ठाकरे, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व दै. हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे ने भी आजाद हिंद मंडल को सदिच्छा भेट देते हुए महाआरती में हिस्सा लिया. श्री भुलेश्वर देवस्थान के आरती मंडल पथक द्वारा सुमधूर तरीके से प्रस्तुत की गई आरतियों ने पूरे परिसर का वातावरण भक्तिमय किया. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आजाद हिंद मंडल के सर्वेसर्वा व पूर्व महापौर विलास इंगोले, आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष डॉ. संदीप दानखेडे, उपाध्यक्ष नवीन चोरडिया, कैलाश गिरोलकर, स्वागताध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने किया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे सहित राजाभाऊ मोरे, राजाभाऊ माजलगावकर, चंदू पवार, विवेक कलोती, प्रकाश संगेकर, डॉ किशोर फुले, दिलीप दाभाडे, दिलीप कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, बालासाहेब हंबर्डे, सुधाकर मानेकर, जगदीश केवले, राजेंद्र महल्ले, राजू भेले, गजानन राजगुरे, श्रीरंग तायडे, सुरेश रतावा, संजय कलोती, संजय मुचलंबे, भूषण पुसतकर, अजय पुसतकर, मयूर जलतरे, प्रवीण चौधरी, मनिष चौधरी, निलेश सराफ, शिवा प्रजापती, राजू पिंजरकर, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, रेवण पुसतकर, सतीश बद्रे, अजय इंगोले, बाल वानखेडे, अमित कजनेकर, विजय कलोती, राजू पाचघरे, नंदू हातोले, पांडुरंग राईकवार, बालू उडाखे, अण्णा करणे, सुशील कथलकर, शुभम काशीकर, परेश कोरे, ऋषि गाडगे, चेतन गुंबले, पंकज सराफ, संतोष चिखलकर, नितीन सराफ, सतीश चौधरी, संजय वाकोडे, उमेश देशमुख, राजेश ढोले, आर्यन ढोले, संजू दुलारे, मनोहर चौधरी, प्रमोद इंगोले, शेखर कुलकर्णी, राजू पिंजरकर एवं आजाद हिंद मंडल के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.