अमरावती

मनपा के पूर्व गट नेता चेतन पवार ने किया निधि शर्मा का सत्कार

अमरावती/दि.1– स्थानीय कल्याणनगर गली नंबर 2 निवासी निधि चेतन शर्मा यह संत सतरामदास जूनियर कॉलेज की छात्रा है. कॉमर्स की इस छात्रा ने 12वीं की परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की. छात्रा की इस सफलता पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद व मनपा के पूर्व गटनेता चेतन पवार ने छात्रा के निवासस्थान पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
निधि शर्मा ने आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की. चेतन पवार ने निधि शर्मा समेत संपूर्ण परिवार का अभिनंदन किया. इस अवसर पर चेतन पवार के साथ हनुमान यादव, प्रवीण धार्मिक, स्वप्नील खंडार, दीपक इंगले, विनोद लाटा तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button