अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अमरावती मंडल कार्यालय में

अमरावती/दि 15- प्रदेश के भूतपूर्व गृह मंत्री, राकांपा के वरिष्ठ नेता विधायक अनिल देशमुख ने आज दोपहर खापर्डे बगीचा स्थित अमरावती मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. इस समय संपादक अनिल अग्रवाल ने शॉल और पुष्पगुच्छ से देशमुख का स्वागत किया. दोनों के बीच प्रदेश की ताजा राजनीतिक स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. राकांपा जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, युवक अध्यक्ष वीनेश आडतिया और अन्य पार्टी पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित थे.

 

 

Back to top button