अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व जिप सदस्य साबले ने की कुलगुरु डॉ. बारहाते से भेंट

विवि से संबंधित विभिन्न मसलों पर की

अमरावती /दि.6– जिला परिषद के पूर्व सदस्य प्रकाश साबले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते से मुलाकात करते हुए विद्यापीठ से संबंधित विभिन्न विषयों व समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही डॉ. मिलिंद बारहाते का संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरु पद पर चयन होने को लेकर अभिनंदन भी किया.
इस समय हुई चर्चा में कुलगुरु डॉ. बारहाते के समक्ष मांग उठाई गई थी. लोकपाल पद पर की गई डॉ. श्रीकांत कोमावार की नियुक्ति को तत्काल रद्द किया जाये, क्योंकि डॉ. श्रीकांत कोमावार मूलत: नागपुर के निवासी है और उनका अमरावती में स्थायी निवास नहीं है. इसी तरह डॉ. प्रसाद वाडेगावकर की प्र-कुलगुरु पद पर की गई अस्थायी नियुक्ति को भी रद्द किये जाने की मांग उठाई गई और कहा गया कि, डॉ. वाडेगांवकर एक विभाग के प्रमुख है तथा उन्हें प्रैक्टिकल व थियरी की कक्षाएं भी लेनी होती है. अत: उन पर रहने वाले काम के बोझ को हलका किया जाये. इसके अलावा विद्यापीठ में आचार्य पदवि के लिए उपयोग में लाये जाते नये सॉफ्टवेअर की त्रृटियों को भी दूर किये जाने की मांग उठाई गई. इस अवसर पर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख, राहुल तायडे, गणेश कडू, नीलेश उभाड व संस्कार जोशी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button