अमरावती

पूर्व शिक्षण सभापति आशिष गावंडे के प्रयासों से

वडाली में रक्त जांच शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.2– शरीर में रक्त की कमी होने पर चक्कर आना, कमजोरी, बेहोश होना आदि समस्याएं दिखाई देती है. इस पर उचित समय में उपचार नहीं किया गया तो अनेक बीमारियां हो सकती है. इसलिए यवा स्वाभिमान पार्टी के पूर्व नगरसेवक तथ अमरावती महानगरपालिका के पूर्व शिक्षण सभापति आशिष गावंडे के प्रयासों से वडाली स्थित मातोश्री रमाई सांस्कृतिक भवन में मनपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्फत युवतियों के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन हाल ही में किया गया था.
शिविर का लाभ वडाली परिसर की युवतियों ने लिया. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती कोव व आशिष गावंडे ने उन्हें स्वास्थ्य विषय पर मार्गदर्शन किया. जिन लड़कियों का हिमोग्लोबीन का प्रमाण अच्छा था, उनका एक सेल्फी भी लिया गया व पुष्पगुच्छ देकर उनका गौरव किया गया. इस अवसर पर मीनाक्षी चौधरी, ज्योती वानखडे, ज्योती नालट, क्रिष्ना पवार, नंदिनी भोसले, निशा पवार, समंथा पवार,पल्लवी पवार,दीक्षा गवई,दिपाली गेडाम,रिंकू कालबांडे, तनु कालबांडे,गायत्री वानखडे,चैताली कोरे,समीक्षा मिसाल,पूर्वा क्षीरसागर,समृद्धी इंगोले,पायल वाघमारे,ईश्वरी सावरकर, सीमा गोसावी, वैष्णवी सरकटे, खुशी तायडे, जानवी श्रीनाथ, वैष्णवी सहारे, प्रतिभा अभ्यंकर, धनश्री तिडके, तेजस्विनी तायडे, साक्षी तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button