सीए उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पूर्व महापौर इंगोले ने किया सत्कार
सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंसाली को भी किया सम्मानित
अमरावती / दि. 31– हाल ही में सीए उत्तीर्ण करनेवाले शहर के तीन विद्यार्थी सहित अमरावती सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली का पूर्व महापौर विलास इंगोले ने उनके निवासस्थान पहुंचकर सत्कार किया.
अमरावती शहर के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण हुए पलक्षी विशाल सुरेका, अपूर्व कांतिलाल सोनी और श्रेया अजय अग्रवाल का पूर्व महापौर विलास इंगोले ने आज उनके निवासस्थान पहुंचकर सत्कार किया. इस अवसर पर इन विद्यार्थी व उनके परिजनो को शुभेच्छा भी दी. साथ ही अमरावती सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाटित हुए राजेंद्र भंसाली का भी पूर्व महापौर विलास इंगोले ने अभिनंदन कर सत्कार किया. अस अवसर पर उनके साथ राजीव भेले, सुरेश रतावा, मुकेश छांगाणी, गजानन राजगुरे, जावेद साबीर, प्रकाश पाटिल, मधु रिनवा सहित अन्य उपस्थित थे. विद्यार्थियों के सत्कार के समय परिवार के विशाल सुरेका, शारदा सुरेका, किरण सोनी, कांतिलाल सोनी, तेजराज सोनी, कमलकिशोर सोनी, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेश सोनी, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे.