जिला केसरी अदनान पहलवान का पूर्व महापौर इंगोले ने किया सत्कार
इस्लामी अखाडे के पहलवान अदनान खान ने जीती जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा
अमरावती /दि.30– विगत 25 दिसंबर को अचलपुर मेें दिवंगत प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त जिला केसरी व विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा आयोजित की गई थी. जिसमें स्थानीय इस्लामी अखाडे के पहलवान अदनान खान ने जिला केसरी का खिताब जीता और फाइनल मुकाबले में परतवाडा के पहलवान महावीर नंदवंशी को पराजीत किया. इसके साथ ही 65 किलो वजन गुट में अभिजीत सखे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा जीतने वाले पहलवान अदनान खान बचपन से ही अमरावती के इस्लामी आखाडे में कुश्ती की तालीम हासिल कर रहे है और उन्होंने कुश्ती प्रशिक्षक प्रा. मनोज तायडे के मार्गदर्शन के तहत इससे पहले शालेय स्तरीय कुस्ती स्पर्धा में भी रौप्य पदक हसील किया था और अब उन्होंने जिले के सभी पहलवानों को पराजीत करते हुए जिला केसरी बनने का बहुमान हासिल किया है. जिसके चलते कुश्ती के प्रति विशेष अनुराग रखने वाले पूर्व महापौर विलास इंगोले ने पहलवान अदनान खान का अभिनंदन करते हुए उनका सत्कार किया.
इस अवसर पर इस्लामी आखाडे के अध्यक्ष सैय्यद शोएब, पूर्व पार्षद सलीम बेग सहित एजाज खान पठान, हाशिम खान पठान, हाजी सलीम टिंबर मर्चंट, हाजी एजाज मच्छीवाले, सलीम ऑल इंडिया ट्रान्सपोर्ट, सत्तार पहलवान, नुरा बिजली पहलवान, अनिस पहलवान, आदिल पहलवान व सूरज पहलवान आदि उपस्थित थे.