अमरावती

पूर्व महापौर विलास इंगोले के घर श्री महालक्ष्मी स्थापना

परिसर के सैकडों श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन का लाभ

अमरावती/दि.23– शहर के अंबागेट स्थित दहीसाथ परिसर में पूर्व महापौर विलास इंगोले के निवासस्थान पर बडी आस्था के साथ श्री महालक्ष्मी की स्थापना की गई है. संपूर्ण परिसर में भक्तिमय वातावरण निर्माण हुआ है. सैकडों की सख्या में श्रद्धालु महालक्ष्मी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
गुरुवार 21 सितंबर को दहीसाथ निवासी पूर्व महापौर विलास इंगोले के यहां हर वर्ष की तरह महालक्ष्मी की स्थापना की गई. स्थापना के बाद पूर्व महापौर के यहां भक्तगणों का दर्शनार्थ तांता लगा हुआ है. दर्शनार्थियों में गणेश इंगोले, प्रकाश इंगोले, सतीश इंगोले, नितिन इंगोले, कांगे्रस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, विकास इंगोले, सागर इंगोले, समीर इंगोले, संकेत इंगोले, विशाल इंगोले, आर्यन इंगोले, अंशु इंगोले, नीलिमा इंगोले, रंजना इंगोले, कल्पना इंगोले, पूजा विलास इंगोले, मंगुताई जवंजाल, राजू महल्ले, श्रीभाउ तायडे, प्रमोद इंगोले, राजू इंगोले, गोपाल यादव, सत्यनारायण यादव, विनोद गुडधे, जयकृष्ण तायडे, प्रवीण पाटिल, नितिन पवित्राकार, अजिंक्य जवंजाल, संदीप गावंडे, प्रवीण इंगेले, किरण गावंडे, प्रफुल कसर, भिवापुरे दादा, एड. टोले, बंटी तराल, मनोज ठाकरे आदि श्रद्धालुओं ने श्री महालक्ष्मी के दर्शन किए तथा सभी ने मंगल कामना की.

Related Articles

Back to top button