अमरावती/ दि. 10– शिवसेना के पदाधिकारियों ने किये हमले के निषेध में बीना अनुमति रैली निकालने के मामले में दर्ज किये गए अपराध में पूर्व उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को बीते सोमवार को यहां के अदालत में जमानत दे दी है.
भाजपा के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में 26 अगस्त 2021 को मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने चंद्रशेखर बावनकुले के साथ युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटील, किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, प्रणीत सोनी ऐसे कुल 20 लोगों समेत अन्य 50 से 60 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 व 135 के तहत अपराध दर्ज किया था. उस अपराध में जमानत लेने के लिए बावनकुले अमरावती के अदालत में पेश हुए थे. प्रथमश्रेणी न्यायदंडाधिकारी एस.सी.तायडे की अदालत में बावनकुले उपस्थित हुए. एड. प्रशांत देशपांडे ने बावनकुले की ओर से दलीले पेश की. इसपर अदालत ने बावनकुले की जमानत को मंजूर कर ली है.